Monday, September 14, 2020

बड़ा खुलासा! बौखलाए चीन ने ZEE NEWS के साथ-साथ इनकी कराई जासूसी, देखें पूरी लिस्ट

सामरिक से लेकर कूटनीतिक मोर्चे तक भारत का सामना करने में नाकाम चीन ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ी जासूसी साजिश रची है. चीन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की जासूसी करवा रहा है. कई केंद्रीय मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं की जासूसी भी करवाई जा रही है. देश के करीब 10 हजार प्रमुख लोगों की जासूसी चीन करवा रहा है. चीन की एक कंपनी को ये जिम्मा दिया गया है. बताया जाता है कि ये कंपनी चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़ी है. 


ZEE NEWS के न्यूजरूम में चीन ने की घुसपैठ कोशिश की. चीन के सामान के खिलाफ ZEE NEWS ने 'मेड इन इंडिया' मुहिम चलाई थी. चीन ने Zee News, Zee Business, WION के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी की भी जासूसी करवाई है. एलएसी पर चीन के अतिक्रमण के खिलाफ ZEE NEWS ने लगातार रिपोर्टिंग की.


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
-पीएम नरेंद्र मोदी 
- चीफ जस्टिस एसए बोबडे
- जस्टिस एएम खानविलकर
- लोकपाल जस्टिस पीसी घोष
- सीएजी जीसी मुर्मू
- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी
​- सीडीएस जनरल बिपिन रावत
- ममता बनर्जी
- अशोक गहलोत
- उद्धव ठाकरे
-नवीन पटनायक
- शिवराज सिंह चौहान
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
- रेल मंत्री पीयूष गोयल
- कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद
- कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी
-- भारत पे के संस्थापक निपुण मेहरा
- उद्योगपति रतन टाटा
- उद्योगपति गौतम अडानी
-ऑथ ब्रिज के अजय त्रेहन
- वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, उद्योगपतियों की भी जासूसी की गई है.  

Hindustan

Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comments:

Post a Comment