Monday, September 7, 2020

कंगना रनौत को दी जाएगी वाई-कैटेगरी की सुरक्षा : सरकारी सूत्र

 

बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के बीच चल रही तनातनी के बीच सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि कंगन को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी.


नई दिल्ली: 
बॉलीवुड अदाकारा (Kangna Ranaut) और शिवसेना सांसद (Sanjay Raut) के बीच चल रही तनातनी के बीच सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि कंगना  (Kangana Ranaut) को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी. बता दें कि सुशांत की मौत के मामले को लेकर शुरू हुई बयानबाजी के बीच कंगना ने मुंबई की तुलना PoK से की थी, जिसके बाद संजय राउत की तरफ से सख्त लहजे में बयान दिए गए थे. सूत्रों के अनुसार इस पूरे प्रकरण को देखते हुए कंगना  (Kangana Ranaut) को सुरक्षा दी जा रही है. संजय राउत और कंगना के बीच चल रही बयानबाजी का असर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है. 
गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार कंगना के साथ एक PSO (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) रहेगा. इसके 11 पुलिसकर्मी रहेंगे जिनमें कुछ कमांडोज भी शामिल होंगे. बता दें कि कंगना ने दावा किया था कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने उन्हें मुंबई न लौटने को कहा है. जिसके बाद एक्ट्रेस ने चुनौती देते हुए कहा कि वह 9 सितंबर को मुंबई लौट रही हैं. इसी मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा था कि एक्ट्रेस की सुरक्षा मुहैया करानी जानी चाहिए.

विवाद बढ़ने के बाद संजय राउत ने कहा था कि अगर कंगना माफी मांगती हैं तो मैं भी माफी के बारे में सोचूंगा. इसके बाद कंगना की तरफ से एक वीडियो जारी करके कहा गया कि मैं 9 सितंबर को आ रही हूं, आप लोगों ने कहा आप मेरा जबड़ा तोड़ देंगे, मुझे मार देंगे. तो चलिए 9 सितंबर को मिलते हैं

Hindustan

Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comments:

Post a Comment