मुंबई: शॉविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को एनसीबी की टीम एसप्लेनेड कोर्ट लेकर पहुंची।
सीबीआई की टीम सुशांत के घर क्राइम सीन रीक्रिएट करने पहुंची है। इस बार सीबीआई के साथ एम्स के डॉक्टर्स भी मौजूद हैं। वहीं एम्स के डॉक्टर्स के साथ ही सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह, सिद्धार्थ पिठानी और नीरज भी मौजूद हैं।
-ड्रग्स पैडलर्स जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार ने मुंबई सेशन कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन दिया है। इन सबको सुशांत सिंह केस में ड्रग्स कनेक्शन की वजह से एनसीबी ने गिरफ्तार किया है।
रिया चक्रव्रती के भाई शॉविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा और कैजन इब्राहिम का कोरोना टेस्ट होगा। इसलिए उसे मुंबई के सियोन अस्पताल लाया गया है। यहा जानकारी एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने दी है।
शॉविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद और कैजन इब्राहिम को मेडिकल जांच के लिए सिओन अस्पताल लाया गया। यहां पर इन सबका मेडिकल टेस्ट होगा।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी अपने मुंबई स्थित दफ्तर से शॉकिक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा समेत अन्य आरोपियों को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुई। आज इन सबको कोर्ट में पेश किया जाना है।
सुबह डाली रेड, रात में गिरफ्तारी:
एनसीबी सूत्रों के अनुसार ड्रग्स को लेकर चैट सामने के बाद हुई जांच के दौरान शॉविक और मिरांडा के खिलाफ एनसीबी को ठोस सबूत मिले, जिसके आधार पर इनके घर छापेमारी की गई। सुबह पौने सात बजे एनसीबी ने शॉविक के घर पर छापेमारी की थी। शॉविक के घर पर छापेमारी के बाद मिरांडा के घर पर भी छापा मारा गया। मिरांडा को भी घर से उठा लिया गया। इसके बाद सभी को आमने-सामने बिठाकर लंबी पूछताछ चली और देर रात दोनों की गिरफ्तारी की गई। इस मामले में अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इससे पहले एनसीबी अब्बास, करण, जैद, बासित और कैजान को गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें से अब्बास और करन की जमानत भी हो चुकी है।
रिया पर भी लटकी गिरफ्तारी की तलवार?
एनसीबी की ओर से दोनों को गिरफ्तार किए जाने के बाद अब रिया चक्रवर्ती पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। क्योंकि शॉविक चक्रवर्ती कोई और नहीं बल्कि रिया चक्रवर्ती का भाई है। लगभग 8 घंटे तक चली पूछताछ के बाद एनसीबी ने शॉविक चक्रवर्ती और मिरांडा को गिरफ्तार किया।
0 comments:
Post a Comment